
मतगणना स्थलों के आसपास नहीं फटक सकेगी भीड़
बिजनौर। हार जीत के आंकड़े लेने को मतगणना स्थलों के आसपास इस बार भीड़ जुटने पर मनाही है। कोरोना संक्रमण और तीन दिवसीय लॉक डाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस प्रशासन बेहद सख्ती के मूड में है। त्रिस्तरीय चुनाव मतगणना स्थल के बाहर कफ्र्यू रहेगा। मतगणना स्थलों के आसपास इस बार किसी को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी कोशिश करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और जरुरत पड़ी तो इन पर केस भी दर्ज किए जाएंगे। सख्ती का आलम यह रहेगा कि उम्मीदवार या उनके एजेंट के अलावा किसी को भी फटकने भी नहीं दिया जाएगा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराना है। मतगणना स्थलों के आसपास समर्थकों या अन्य लोगों का जमावड़ा न होने दिया पाए। उम्मीदवार या उनके एजेंट को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा होगा। अगर कोई मतगणना स्थल के आसपास घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। वहीं हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है।

विदित हो कि पिछले किसी भी स्तर के चुनावों में मतगणना स्थलों के आसपास हजारों लोग हार जीत की जानकारी लेने के लिए जुट जाया करते थे, लेकिन इस बार महामारी के चलते हालात बदल गए हैं। इस बीच मतगणना को लेकर तीन एडिशनल एसपी, छह सीओ, 27 निरीक्षक, 165 उपनिरीक्षक, डेढ़ सौ हेड कांस्टेबल, 1000 सिपाही, 900 होमगार्ड और 400 चौकीदार को लगाया गया है।
Leave a comment