
लॉक डाउन उल्लंघन में तुलाराम होटल के 2 कर्मियों का चालान। लॉक डाउन उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने सहित महामारी आपदा अधिनियम में मामला दर्ज।
बिजनौर। नगीना पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन करने व संक्रमण फैलाने के मामले में तुलाराम होटल के दो कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया।

थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के अनुसार एसआई योगेश कुमार व सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा शुक्रवार की रात्रि को लॉक डाउन के चलते चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित तुला राम का होटल खुला व चलता पाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद होटल के कर्मचारी अनिल कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी मोहल्ला शाहजाहीर व सोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी पंजाबी कॉलोनी नगीना को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने सहित महामारी आपदा अधिनियम में मामला दर्ज कर सुसंगत धाराओं में उनका चालान कर दिया।
….लेकिन गलत हो गई दिनांक सूचना!

Leave a comment