newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चुनावी रंजिश में कराल में मचा बवाल, पथराव फायरिंग से अफरातफरी। कई पुलिस हिरासत में।सेवानिवृत्त फौजी के स्वागत जुलूस के दौरान हुई घटना।

बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव कराल में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। पथराव, फायरिग से अफरातफरी मच गई। घटना की शुरुआत रिटायरमेंट के बाद गांव पहुंचे एक फौजी के स्वागत जुलूस में प्रधान पद प्रत्याशी के समर्थकों के शामिल होने के बाद होना बताई गई है। दूसरे पक्ष ने आज होने वाली मतगणना के पहले ही इसे विजय जुलूस समझ लिया।  इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है।जानकारी के अनुसार चांदपुर क्षेत्र के गांव कराल में शनिवार को गांव कराल निवासी अशरफ पुत्र छुट्टन फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव पहुंचा था। इस पर रिटायर्ड फौजी के परिजन व गांव में इस बार प्रधान  पद के लिए प्रत्याशी इश्तेकार पक्ष के लोग ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए जुलूस निकालकर अशरफ का स्वागत कर रहे थे। बताया जाता है कि पूर्व प्रधान मुमतियाज और उसके पक्ष के लोगों की कहासुनी इश्तेकार व अशरफ से हो गई। देखते ही देखते उनमें विवाद बढ़  गया और मारपीट शुरू हो गई। इश्तेकार के घायल होते ही दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी देर तक हुए पथराव के बाद दोनों ओर से तमंचे निकल आए और कई राउंड फायरिग हुई। विवाद में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि दोनों ओर से जारी पथराव व फायरिग के चलते पुलिस काफी देर तक मूक दर्शक बनी खड़ी रही। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों से दस-दस लोगों को हिरासत में ले लिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश में विवाद हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पूर्व प्रधान मुमतियाज पक्ष ने फौजी के रिटायरमेंट जुलूस को इश्तेकार की जीत का जश्न समझ लिया था। इसी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Posted in , , , ,

Leave a comment