पॉलिटिकल अप्रोच: बरसों से जमे हुए हैं ड्रग इंस्पेक्टर!
बिजनौर। जिला औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) आशुतोष मिश्रा के लिए कोई सरकारी नियम मायने नहीं रखता। आरोप है कि धन बल और सत्ताधारियों की कृपा के चलते वह अक्टूबर 2016 से बिजनौर जिले में निर्विघ्न जमे हुए हैं। हाल ही में प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई स्थानांतरण नीति को मंजूरी दी है। अब देखना ये है कि 15 जुलाई की तय समय सीमा में इनका बोरिया बिस्तर बंधता है या फिर से ये यहीं टिके रहने में कामयाब हो जाएंगे!
मेडिकल स्टोर संचालक कर उठे त्राहिमाम-
जनपद बिजनौर के मेडिकल स्टोर संचालक त्राहिमाम की मुद्रा में हैं। आरोप है कि बिना भेंट चढ़ावा के जिला औषधि निरीक्षक कार्यालय से कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती। जिला औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) आशुतोष मिश्रा के खास कर्मचारियों का काकस इतना मजबूत है कि मेडिकल स्टोर संचालकों को शोषण से कोई भी नहीं बचा पा रहा। लाइसेंस रिन्यूवल हो या अन्य कोई काम, हर काम के रेट बंधे हुए हैं। शिकायत करने वाले को इस तरह फंसाया जाता है कि अगले कई जन्मों तक वो किसी से भी पंगा लेने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता।
राजनैतिक विरासत के धनी- बताया गया है कि आशुतोष मिश्रा के परिवार के कई लोग राजनैतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि बिजनौर में तैनाती के दौरान भी वह इन संबंधों का फायदा उठा रहे हैं। बिजनौर के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से इनके घनिष्ठ संबंध बताए जाते हैं।
Leave a comment