
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में 15 अगस्त 2021 को देश के शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, अखिलेश कुमार हितेषी, धनीराम सैनी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान कराया गया।
75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन बसपा कार्यालय में हुआ। अध्यक्षता जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर एवं संचालन ब्रह्मपाल सिंह जिला सचिव विधानसभा प्रभारी बिजनौर द्वारा की गई। इस अवसर पर भूरे भाई ने मिष्ठान वितरित किया। कविराज सिंह, मुन्ना सिंह, जगराम सिंह, दीपक राज, काम इंदर सिंह, तिलक राज बौद्ध, सद्दाम राणा, डॉक्टर बेग राज सिंह, मुंशी सदीक, हरदयाल सिंह, जीतसिंह कश्यप, गुलाब सिंह प्रजापति, प्रमोद कुमार, देशराज सिंह भूइयार एडवोकेट आदि ने विचार व्यक्त करते हुए उन वीर सपूतों को याद किया, जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु हंसते-हंसते फांसी पर लटक गए। रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुई। सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया, उन्होंने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने कहा की शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही आखिरी निशा होगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय हासिल कर पांचवीं बार बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा कि अगले वर्ष विधानसभा लखनऊ के प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहन कुमारी मायावती ही मुख्यमंत्री के रूप में ध्वजारोहण करेंगी। अंत में जितेंद्र सागर जिलाध्यक्ष बिजनौर ने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।