
संवर्ग की पदोन्नति व वेतन विसंगति दूर की जाये-योगी। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
बिजनौर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर के प्रांतीय आह्वान पर संवर्ग की 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी बिजनौर विक्रमादित्य मलिक ने संगठन का ज्ञापन प्राप्त करते हुए आश्वासन दिया कि इसे आज ही मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने से पूर्व संगठन के सदस्य कृषि भवन पर एकत्रित हुए और जनपद अध्यक्ष नीरज चौहान की अध्यक्षता व मंत्री सचिन पंवार के संचालन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वक्ताओं द्वारा कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया गया। बैठक को संबोधित करते करते हुए अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह “योगी” ने मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी व ए तथा श्रेणी दो के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाये, वेतन विसंगति दूर करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति से भरने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के समकक्ष वेतनमान पर कार्य करने वाले प्राविधिकों को राजपत्रित घोषित किए जाने की मांग शामिल है। योगी ने कहा कि जब तक मांगें पूर्ण नहीं होंगीं, तब तक संगठन विभिन्न आन्दोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहेगा। बैठक में देशराज सिंह मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बिजनौर, जनपद संरक्षक श्याम सिंह द्वारा सदस्यों से संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। बैठक में राम प्रसाद, लखवीर सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
