
बिजनौर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन और सहायक अध्यापिकाओं को डीबीटी एप का प्रशिक्षण देकर इस पर कार्य करने के संबंध में समझाया गया।
गुरुवार को बीएसए कार्यालय सभागार में बालिका डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मित्र लाल गौतम और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमआईएस अनुज कुमार शर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सभी वार्डन और सहायक अध्यापकों को डीबीटी ऐप पर काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्हें डीबीटी एप पर छात्राओं का डाटा अपलोड करने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण में मीनाक्षी ,रितु अग्रवाल, राजरानी आदि वार्डन मौजूद रहेl
बिना ड्रेस के नौनिहाल: अप्रैल से शुरू शिक्षा सत्र के छह माह बीतने के बावजूद बेसिक स्कूलों में अध्यनरत नौनिहालों को यूनिफॉर्म नहीं मिली है। बच्चे बिना यूनिफॉर्म के ही विद्यालय पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि बेसिक स्कूलों के नौनिहालों की यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते मोजे और स्कूल बैग का पैसा अभिभावकों के खाते में भेजने के निर्देश शासन ने दिये हैं। डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में पैसा आएगा। इसके लिए बेसिक स्कूलों के अध्यापकों के मोबाइल फोन में डीबीटी एप डाउनलोड कराया गया है। एप पर अध्यापकों को छात्रों का डाटा फीड करना होगा। डीबीटी एप पर प्रत्येक बच्चे के अभिभावक का आधार नम्बर, उसका बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड के अनुसार अभिभावक का नाम उसमें भरना है। कई अध्यापकों का कहना है कि अभी डीबीटी एप पर पूरी गति से छात्रों का डाटा फीडिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। अब सवाल यह है कि ऐसे में अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म का पैसा कब आएगा? वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आने वाले सालों में यूनिफॉर्म वितरण को लेकर सभी परेशानी दूर हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने कहा कि डीबीटी एप पर छात्रों के डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है। बहुत जल्द अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते मोजे और स्वेटर का पैसा पहुंचेगा। कार्य तेजी से चल रहा है, जल्द ही नौनिहालों को यूनिफॉर्म मिल जाएगी।