
यातायात माह के दौरान बाइक राइडर बेलगाम। शिक्षिका को उतारा मौत के घाट।
बिजनौर। यातायात माह के दौरान बेलगाम बाइक दौड़ाने वालों ने एक वीभत्स घटना को अंजाम दिया। समीपवर्ती गांव से दूध लेकर पैदल घर लौटती सरकारी शिक्षिका को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के बाद शिक्षिका को मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका के पति की ओर से पुलिस को दो सगे भाईयों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
नगर की इंद्रलोक कालोनी निवासी गंगाराम पुत्र स्व. अमर सिंह की पत्नी गीता देवी सरकारी शिक्षिका थीं। वह मंगलवार शाम करीब छह बजे ग्राम पेदा से दूध लेकर पैदल घर लौट रही थीं। बताया गया है कि इंद्रलोक कॉलोनी गेट नंबर-2 के सामने तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने गंभीर घायल गीता देवी को उपचार के लिए नजीबाबाद मार्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति गंगाराम ने ग्राम नया गांव निवासी आर्यन व रूद्रा पुत्रगण गुड्डू के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।