newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। अपनी ही छात्रा को विल यू मैरी मी कहने वाला वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज का शिक्षक हवालात पहुंच गया है। मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही देर रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पहुंच कर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत ही आरोपी शिक्षक अरशद को बर्खास्त कर दिया।

bijnor_news.jpg

बताया गया है कि वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने इंग्लिश पढ़ाने वाले शिक्षक अरशद से व्हाट्सएप पर पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी। इस पर शिक्षक ने पहले छात्रा को दोस्ती करने का मैसेज भेजा। इसके बाद शिक्षक ने छात्रा को संदेश भेजा ‘तुम्हारा BF बन सकता हूं, विल यू मैरी मी’? इस पर छात्रा ने विरोध जताते हुए कॉलेज में शिक्षक की शिकायत की तो पता चला कि उसने कुछ अन्य छात्राओं को भी इस तरह का मैसेज भेजा है। छात्राओं की शिकायत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर छा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुद ही केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, छात्राओं के परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी थी।

ये हुई पुलिस कार्रवाई

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.12.2021 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत वीरा इन्जिनियरिंग कॉलेज के शिक्षक अरशद फरीदी (41 वर्ष) पुत्र इफ्तेहार अहमद निवासी मोहल्ला चाहशीरी बी-21 थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर द्वारा कॉलेज की छात्राओं को व्हाट्सएप्प पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के सम्बन्ध में स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 848/21 धारा 294 भादवि व धारा 67 आई0टी एक्ट बनाम अरशद उपरोक्त पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 15.12.2021 को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया, विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment