newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


पुलिस अधिकारियों की बैठक में एसपी सिटी डॉ, प्रवीन रंजन ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश


बिजनौर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन ने पुलिस लाइन में सैक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें चुनाव से सम्बंधित आवश्यक दिशा – निर्देश दिये। बैठक में एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन ने सैक्टर प्रभारियों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने सैक्टरों में मतदान केंद्रों का पहले से भ्रमण कर लें और अपने चौकी, हलका व थाना प्रभारियों के फोन नम्बर चस्पां करा दें । मतदान केंद्रों पर लोगों की बैठक लेकर उन्हें एमसीसी के बारे में बतायें और सख्ती से उसके अनुपालन की हिदायत दे दें। जिन मतदान केंद्रों पर चार बूथ या उससे अधिक हों और वहां चारदीवारी न हो, ऐसी स्थिति में राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बैरिकेडिंग करा दें। मतदान केंद्र के अंदर असामाजिक तत्वों, ट्रबुल मैकर की पहचान कर उन्हें लाल कार्ड दे दें और प्राप्ति के हस्ताक्षर करा लें। मतदान केंद्रों के आसपास के पांच – पांच व्यक्तियों को पीला कार्ड दे दें और उनके मोबाइल नम्बर नोट कर उन्हें हिदायत दें कि मतदान वाले दिन वे अपना मोबाइल फोन खुला रखें, कोई समस्या हो तो पुलिस अधिकारियों को तुरंत अवगत करायें । कुछ भले लोगों को अपने विवेक से हरे कार्ड भी उपलब्ध करायें। इन कार्डों पर पुलिस अधिकारियों के नम्बर अंकित हैं। मतदान केंद्रों पर पर्ची का बस्ता लगाने वाले राजनीतिक दलों के लोगों की पहले से जानकारी कर लें और उन्हें ब्रीफ कर दें। उनके लिये स्थान चिन्हित कर उन्हें बता दें। मतदान के 48 घंटे पूर्व से किसी भी दशा में शराब या अन्य कोई सामग्री वितरित न होने पाये, इसके लिये सैक्टर प्रभारी पहले से पुख्ता जाल बिछा दें। मतदान की पूर्व संध्या पर मतदान केंद्रों पर मतदान पार्टियों एवं पुलिस बल को चैक कर अपने थाना प्रभारी कंट्रोल रूम, चुनाव कार्यालय को रिपोर्ट करें कोई समस्या हो तो अधिकारियों को अवगत करायें । मतदान केंद्रों पर जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगे उन्हें तमाम बारीकियां पहले से समझा दी जायें। एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन ने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोई भी पुलिसकर्मी चुनावों के दौरान अनावश्यक रूप से किसी का विरोध या फेवर किसी भी हालत में न करे। यदि शिकायत मिली तो ऐसे पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। चुनावों के दौरान न किसी का विरोध करने न फेवर।

Posted in , , , ,

Leave a comment