newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बसपा प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

बिजनौर। नगीना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श चुनाव संहिता व कोविड 19 महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसआई अजय कुमार की ओर से नगीना थाने में लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी के नगीना विधानसभा के प्रत्याशी इंजी. बृजपाल सिंह व उनके साथियों ने चुनाव आयोग की गाईड लाईन के विरुद्ध मोहल्ला मनीहारी सराय में चुनावी जनसभा आयोजित कर आदर्श चुनाव संहिता का उलंधन करने के साथ महामारी कोविड़ 19 के नियमों का उल्लंघन किया है। प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि एसआई की रिपोर्ट पर बसपा प्रत्याशी व उनके 2 अज्ञात साथियों के विरुद्ध धारा 171 एच व धारा 188, 269, 270 सहित महामारी अधिनियम की धारा 3/4 में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment