
बिजनौर। धामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी कमाल का टिकट कटने की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में ज़बरदस्त रोष व्याप्त हो गया। हाजी कमाल के समर्थकों ने बसपा सांसद गिरीश चन्द्र की कोठी का घेराव किया और वहां मौजूद बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन को बाहर ले आए। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में बसपा प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। हाजी कमाल के समर्थकों का कहना है कि यदि टिकट काटकर किसी और प्रत्याशी को दिया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे, उनका टिकट किसी सूरत में कटने नहीं देंगे।
उधर हाजी कमाल के समर्थकों में भारी रोष को देखते हुए बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने पत्रकारों से कहा कि हाजी कमाल को ही टिकट दिया जायेगा। वहीं सूत्रों का दावा है ठाकुर मूलचन्द चौहान का टिकट हो चुका है। हंगामे के दौरान मौके पर धामपुर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर, एसएसआई शिशुपाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।