
बिजनौर। आम आदमी पार्टी के बिजनौर विधानसभा से प्रत्याशी विनीत शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर, गोपालपुर, आवास विकास, खारी पहुंचकर डोर टू डोर प्रचार किया। विनीत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली मे किये गए काम बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। केजरीवाल सरकार द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री व पुराने बिल माफ़ करने का वादा जनता को बहुत पसंद आ रहा है। विनीत शर्मा ने जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि वह चुनाव जीते तो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार दिलाने पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पूरे राज्य में दिल्ली मॉडल लागू कर विकास कराया जाएगा। प्रचार के दौरान विनीत शर्मा के साथ विपुल शर्मा, वीरेश राजपूत, आशुतोष शर्मा, आकाश शर्मा, विकास, दीपक, शिवम भारद्वाज, स्वप्निल, जिगयनशू, वरुण व हर्ष आदि शामिल रहे।
