बौखलाहट में भाजपा को नहीं दिख रहा आकिब व पाकिस्तान में फर्क
बिजनौर। डॉक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं को बौखलाहट में आकिब की जगह पाकिस्तान दिख रहा है।
दरसल मामला बीती रात का है, जब मोहल्ला जुलाहान निवासी सभासद आकिब अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ नीरज चौधरी पहुंचे। उनके समर्थकों ने डॉक्टर नीरज चौधरी जिंदाबाद व आकिब भाई जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान युवाओं ने उस नारेबाजी सहित कार्यक्रम की वीडियो बनाई।
भाजपा आईटी सेल पर आरोप
डॉक्टर नीरज चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उस वीडियो को भाजपा का आईटी सेल गलत तरीके से वायरल कर रहा है। भाजपा आईटी सेल के लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उक्त वीडियो में आकिब भाई जिंदाबाद की जगह पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जा है। डॉक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि भाजपा अपनी हार की बौखलाहट में यह सब कर रही है। जब वह किसी गांव में जाते हैं तो उनके पीछे पुलिस की गाड़ियां लगा दी जाती है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के भी दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
भाजपा नेता कर रहे उत्पीड़न- भाजपा नेता गठबंधन प्रत्याशी का उत्पीड़न कर रहे हैं। वह हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपसी भाईचारे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुद्दा भाईचारा कायम रखना है, जबकि दूसरे दल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं। उन्होंने पूरे जिले का माहौल खराब कर रखा है, लेकिन वह बिजनौर में भाईचारा कायम करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एकतरफा कार्यवाही कर रहा है, इसीलिए वीडियो की बिना जांच किए उनके व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस प्रकरण में डॉक्टर नीरज चौधरी ने मामले की शिकायत ऑब्जर्वर व डीएम से की है।
BJP पर मेहरबान प्रशासन- डॉक्टर नीरज चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा नेता की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह हमारे मुस्लिम भाइयों से कुरान पर हाथ रखकर कसम खाने की बात करते हुए उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं; जो सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस प्रशासन एकतरफा गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है, जिससे लोगों में रोष है।
आयोजक ने दी तहरीर- उधर बीती रात हुए कार्यक्रम के आयोजक सभासद आकिब अंसारी ने थाना कोतवाली शहर में तहरीर देकर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Leave a comment