
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बकरीद एवं श्रवण मास कांवड यात्रा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक
बिजनौर। बकरीद 10 जुलाई को व श्रवण मास 14 जुलाई से प्रारम्भ है। ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं श्रवण मास कांवड यात्रा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मे विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का कहना है व उनकी मंशा है कि सभी त्योहार खुशनुमा माहौल, आपसी सौहार्द्र व भाईचारे के साथ परम्परागत तरीके से मनाये जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 02 दिन में टूटी सडकें ठीक कराएं। धर्म गुरुओं ने आश्वस्त किया कि सभी त्योहार आपसी सौहार्द्र से मनाए जाएंगे व जनपद की सुख शांति बनी रहेगी। इस अवसर पर थानावार जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कावडियों का मार्ग सुगम बनाएं तथा नमाजियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के सभी मार्गों को पूर्व मे जांच लें। मार्ग में कही कोई बिजली का खंबा या कोई पेड़ लटका हुआ तो नहीं है, यदि है तो उसको पूर्व में ही ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रास्ते से भांग के पेड/पौधे हटाए जाएं तथा गुलहड के पेड की छटाई करायी जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस व ऐण्टी-वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर जनपद में विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें तथा यह देखना सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई बिजली का तार लटका हुआ ना हो। सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दिये कि पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिये जनरेटर की व्यवस्था पूर्व में ही कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना तथा जनपद स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम बनाएं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराएं तथा अमृत सरोवर पर भी ध्वजारोहण कराएं। उन्होंने कहा कि अमानगढ का गेट खुल जाने से पर्यटन को बढावा मिलेगा। उपस्थित सभी धर्म गुरुओं व गणमान्य लोगों से कहा कि उनकी जो भी समस्याएं है, उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि मुझे अपने बिजनौर, बिजनौर वासियों पर पूर्ण विश्वास है कि सभी लोग आने वाले त्योहारों को शांति व प्यार के साथ मनाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का स्वभाव अच्छा है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मे भी इस जिले में रहे हैं। यहां के लोग परस्पर सहयोग व मिलजुल कर त्योहार मनाते रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा अगर किसी को सडक, पानी व साफ-सफाई आदि के संबंध मे काई कार्य कराना है तो वह सूचित कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होगी, जो पूर्व में ही चली आ रही परम्पराएं हैं, वही रहेंगी। उन्होेंने कहा कि सडक पर नमाज अदा नहीं होगी। प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने कहा कि थाना व चौकी स्तर पर शांति समिति की बैठकें कर ली गयी हैं। परम्परागत तरीके व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिये प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं तथा उनकी ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक शहर डा0 प्रवीण रंजन ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर निर्धारित माइक व स्पीकर ही रहें तथा स्पीकर की आवाज जितनी अनुमन्य है उतनी ही रहे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले स्थान व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोरा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित धर्म गुरू उपस्थित रहे।
Leave a comment