newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कृषकों की आय में बढा़ेत्तरी के उद्देश्य से चयनित ग्रामों में होगी ग्रिड संयोजित सौर पावर प्लान्ट की स्थापना। यूपी नेडा-बिजनौर एवं प्रधानमंत्री कुसुम (कम्पोनेन्ट-ए) योजना के तहत होगा कार्य। चयनित ग्रामों में अनुपजाऊ व बंजर भूमि के कृषकों की आय में होगी बढा़ेत्तरी।

प्रतीकात्मक फोटो

बिजनौर। यूपी नेडा-बिजनौर एवं प्रधानमंत्री कुसुम (कम्पोनेन्ट-ए) योजना के अन्तर्गत ग्रिड संयोजित सौर पावर प्लान्ट की स्थापना चयनित ग्रामों में अनुपजाऊ व बंजर भूमि के कृषकों की आय में बढा़ेत्तरी के उद्देश्य से कृषकों / भूमिधरों को प्रात्साहित कराकर ई-निविदा राज्य के ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट पर दिनांक 27 जूलाई 2022 तक निविदा आमंत्रित की गयी है। खास बात यह है कि संबंधित किसान सौर ऊर्जा प्लांट से उत्पादित बिजली को ग्रिड में बेच सकेंगे। इस व्यवस्था से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

प्रतीकात्मक फोटो

उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन मंण्डावर के अन्तर्गत चयनित ग्राम लालपुर, लैगपुरी, मण्डावर, मोहड़िया व 33/11 केवी सबस्टेशन अफजलगढ के अन्तर्गत चयनित ग्राम झाड़पुर भागीजोत, मौ0 अलीपुर, मेघपुर, गड़वावाला, जीकरवाला हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

उप कृषि निदेशक ने उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, बिजनौर एवं नगीना को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वह चयनित ग्रामों में अनुपजाऊ व बंजर भूमि के कृषकों की आय में बढा़ेत्तरी के उद्देश्य से कृषकों / भूमिधरों को प्रात्साहित कराकर ई-निविदा राज्य के ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट पर आमंत्रित निविदा में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

Posted in , , , ,

Leave a comment