कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना स्योहारा व सहसपुर चौकी का निरीक्षण

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को लेकर स्योहारा थाना व सहसपुर चौकी का निरीक्षण किया। यात्रा को देखते हुए पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

विदित हो कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए बिजनौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिले के आला अधिकारी जनपद के प्रत्येक मार्ग पर नजर बनाए हुए हैं। बिजनौर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्रवार की देर रात स्योहारा थाना व सहसपुर चौकी के निरीक्षण को पहुंचे थे । इस दौरान एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ, स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, सहसपुर चौकी इंचार्ज सुभाष बालियान मौजूद रहे।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 25 व 26 जुलाई को सभी विद्यालयों में अवकाश
बिजनौर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 2 दिन तक सभी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 25 व 26 जुलाई को सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है। चाहे विद्यालय परिषदीय हो, सीबीएसई, आईसीएसई या मान्यता प्राप्त सभी बंद रहेंगे। गौरतलब है कि सावन मास शिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने के लिए भगवान शिव के भक्त दूर-दूर से हरिद्वार आते हैं और कांवड़ में जल लेकर अपने घरों की ओर पैदल ही चलते हैं। इस कारण इन मार्गों पर शिव भक्तों की भारी भीड़ रहती है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई मार्गों को बेरिकेडिंग कर वाहनों के लिए बंद भी कर दिया जाता है इस कारण इन विद्यालयों में आने जाने के लिए भारी परेशानी होती है। शिक्षकों व विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय अवकाश का निर्णय लिया गया।
Leave a comment