
बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को झंडा उठाने वाले पंचायत सदस्य आयुष चौहान की राह उतनी आसान नहीं है, जितनी कि दर्शाई जा रही है। दरअसल साकेन्द्र प्रताप सिंह के पास समर्पित साथियों की लंबी चौड़ी फौज बताई जाती है। आयुष चौहान द्वारा जिलाधकारी के समक्ष 33 सदस्यों के शपथ पत्र सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस देने की कवायद फलीभूत होने के कुछ ठोस कारण अभी भी समझ से परे ही बताए जा रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में शुभम सांगवान ने अनुराग शर्मा समेत 25 अन्य को टैग करते हुए फेसबुक पर बड़ी तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि चलो भाई एक बार और इस आदमी की गलतफहमी दूर करने का समय आ गया, खुला समर्थन साकेन्द्र प्रताप सिंह जी को है। तन मन धन से। जय भाजपा। जय हो साकेन्द्र प्रताप सिंह।

इस बीच सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जंग छिड़ गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में शुभम सांगवान ने अनुराग शर्मा समेत 25 अन्य को टैग करते हुए फेसबुक पर बड़ी तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि चलो भाई एक बार और इस आदमी की गलतफहमी दूर करने का समय आ गया, खुला समर्थन साकेन्द्र प्रताप सिंह जी को है। तन मन धन से। जय भाजपा। जय हो साकेन्द्र प्रताप सिंह। फेसबुक पर ही चौधरी विशाल बालियान ने कहा कि साकेन्द्र भैया जिंदाबाद। विकास साहनपुर का कमेंट है….साकेन्द्र प्रताप जी जिंदाबाद। चौधरी सुमित मंडियाना व अरुण विश्वकर्मा वंशी ने लिखा चौधरी साकेन्द्र प्रताप सिंह जिंदाबाद। चौधरी सुमित मंडियाना ने ही अलग से राय दी कि कुछ नहीं होगा, चक्कर में मत पड़ो। वहीं दीपक कुमार चौहान ने कमेंट किया कि कुछ नहीं, ये बीजेपी की नौटंकी है। चिरंजीव चौधरी का मानना है कि कुछ नहीं होगा। हनी राणा ने भी लिखा कि कुछ नहीं होगा दोस्त।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक ठाकुर यशपाल सिंह के पुत्र आयुष चौहान अर्से से राजनीतिक गलियारों में सक्रिय हैं। अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने का जज़्बा लेकर वह येन-केन-प्रकारेण कोई मौका भी गंवाना चाहते। बताया गया है कि सोमवार सुबह जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता आयुष चौहान के साथ 33 सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र डीएम को सौंपा। जिला पंचायत सदस्यों का कहना था कि अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी द्वारा उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।
Leave a comment