बिजनौर पहुंचे राकेश टिकैत ने साधा सरकार पर निशाना। कलक्ट्रेट में किसानों ने किया अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल रहा तैनात

बिजनौर। कलक्ट्रेट में शनिवार को सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे और महापंचायत कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बिजनौर पहुंचे राकेश टिकैत धरने में शामिल हुए और कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार किसानों का बिल माफ करने की बात कह रही है तो वहीं किसानों के ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर लगा कर अवैध वसूली की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों का गन्ना भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि किसानों ने कुछ दिन पूर्व अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय बिजनौर में अपने ट्यूबवेल पर लगे मीटर उखाड़ कर जमा कर दिए थे
और समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, जिसका असर आज देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में किसान बिजनौर कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
Leave a comment