newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

35 दिव्यांगजनों को हुआ ट्राईसाइकिल का वितरण

ट्राईसाइकिल पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे, जताया मुख्यमंत्री का आभार

बिजनौर। विकास भवन प्रांगण में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी ने द्विव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 35 दिव्यांगजन को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गये और उन्होंने मुख्यमंत्री उ0प्र0 व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों व आमजनों के हित मे कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की मदद करने वाली लोकप्रिय सरकार है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांगजन मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment