धरना स्थल पर ही चूल्हा चढ़ा कर पका लिए दाल भात। कलक्ट्रेट में ही जमा दिया लंगर। पत्रकार साथियों ने भी चखा भरपूर स्वाद।

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया है। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर किसान 72 घंटे तक धरना देंगे।

भाकियू जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह और मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने व किसानों के मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर लखीमपुर खीरी में धरना चल रहा है।

बाबूराम तोमर ने बताया कि राकेश टिकैत के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर 72 घंटे का धरना शुरु हो गया है। इस कड़ी में कलक्ट्रेट बिजनौर में भी भाकियू के बैनर तले किसानों का धरना शुरू हो गया है।

इस दौरान वीर सिंह डबास, विरेन्द्र सिंह बाठ, हरिओम यादव, संदीप कुमार, अवनीश, दिनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, वेददत्त शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, नरदेव सिंह, कुमार, विरेन्द्र सिंह, दुष्यंत राणा, डा. विजय सिंह आदि मौजूद रहे। किसानों का जज़्बा इस कदर बुलंद है कि धरना स्थल पर ही चूल्हा चढ़ाकर दाल, सब्जी और चावल बना लिए और पंगत में बैठकर प्रेमपूर्वक गृहण किया। इस दौरान पत्रकार साथियों ने भी स्वाद चखा।