
केन्द्रीय रेलवे मंत्री ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सौंपे धामपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु ज्ञापन।

बिजनौर। केन्द्रीय रेल एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनपद बिजनौर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। श्री वैष्णव ने स्टेशन परिसर व भवन, माल गोदाम, सर्कुलेटिंग एरिया आदि के निरीक्षण के साथ ही स्टेशन में संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही रेल अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व किसान भाईयों से भी भेंट व वार्ता की।

इससे पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव धामपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा सहित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने धामपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु ज्ञापन भी सौंपे। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव अपने काफिले के साथ राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गये।

इस अवसर पर महानिदेशक आशुतोष गंगल, अपर मण्डल रेल व्यवस्थक (परिचालन) राकेश सिंह, अपर मण्डल रेल व्यवस्थापक (इन्फ्रा) एनएन सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक सुधीर सिंह, असिस्टेंट कमांडर त्रिलोक सिंह रावत, रेलवे स्टेशन मास्टर प्रतीक चौहान, रेलवे प्रधान कार्यालय के सभी विभागाअध्यक्ष, मण्डल व शाखा कार्यालय के अधिकारी के अलावा चेयरमैन राजू गुप्ता, महेंद्र धनौरिया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, दिनेश सैनी, भूपेंद्र बॉबी, प्रियंकर राणा, सभासद पुरुषोत्तम अग्रवाल, डीएस चौहान, प्रमोद राठी, आकाश जोशी, डीएस चौहान, राघव शरण गोयल, सुभाष चौहान, दयाशंकर राणा आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment