मनमाने तरीके से काटी और लगा दी बीएलओ की ड्यूटी! सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर को सौंपा गया ज्ञापन।

बिजनौर। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर को ज्ञापन देकर खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़नपुर के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है। आरोप है कि उन्होंने मनमाने एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से बीएलओ की ड्यूटी काटी और लगा दी।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर से मिल कर गौरव शर्मा, अनुज कुमार, पंकज कुमार, आयुष राणा, विकास कुमार, विकास राणा, अक्षय चौहान आदि ने ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि नगरपालिका स्योहारा चुनाव की मतदाता सूची के संवर्धन हेतु विकास क्षेत्र बुढ़नपुर के कुछ शिक्षकों को बीएलओ नियुक्त किया गया है। इस हेतु आपके कार्यालय द्वारा बीएलओ के नाम एवम् उनके बूथ की सूची जारी की गई थी।
यह भी बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़नपुर द्वारा प्रारंभ में नियुक्त कुछ बीएलओ के स्थान पर मनमाने तरीके से एवम् भेदभावपूर्ण तरीके से, बिना किसी कारण नए अध्यापकों को बीएलओ नियुक्त करने हेतु संस्तुति प्रदान कर बीएलओ नियुक्त करवा दिया है। केवल कुछ चुनिंदा शिक्षकों को बिना किसी कारण बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाना न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत के खिलाफ है। साथ ही नए नियुक्त बीएलओ शिक्षकों के अंदर हीन भावना एवम् रोष व्याप्त है। यह कृत्य खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र बुढ़नपुर की स्वेच्छाचारिता प्रकट करता है। ज्ञापन में प्रथम सूची में नियुक्त बीएलओ को पुनः नियुक्त करते हुए नव नियुक्त बीएलओ को ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की गई।
Leave a comment