newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डीएम एसपी की पहल से 3 युवाओं के जीवन में आया “नया सवेरा”सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से चलाया जा रहा विशेष अभियान “नया सवेरा”नशे की लत में जकड़े हुए युवाओं के साथ सहानुभूतिपूर्वक काउन्सिलिंग। जारी है उनको समाज की मुख्य धारा में जोड़े जाने का कार्य

बिजनौर। जनपद को नशे से मुक्त बनाने की दिशा में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से विशेष अभियान “नया सवेरा” चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत जहाँ एक ओर नशे का सामान बेचकर समाज के युवाओं में नशे की लत पैदा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों द्वारा नशे की लत में जकड़े हुए युवाओं के साथ सहानुभूतिपूर्वक काउन्सिलिंग कर उनको समाज की मुख्य धारा में जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई काउन्सलिंग में दिये गए सुझावों से प्रभावित होकर आज दिनांक 10 अक्तूबर 2022 को नशे की लत में जकड़े हुए 03 युवाओं को उनके व उनके परिजनों की स्वेच्छा से जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के चक्कर चौराहे पर स्थित जीवन रक्षक नशा मुक्ति केन्द्र बिजनौर में भर्ती कराया गया। भर्ती कराने के दौरान उनको दैनिक जरूरतों के सभी सामान की किट भी प्रदान की गयी। भर्ती होने वाले युवाओं को बताया कि इस कठिन परिस्थति में प्रशासन व पुलिस आपके व आपके परिवार के साथ सहयोग के लिये कटिबद्ध है। उनको यह भी एहसास कराया कि उनका जीवन उनके परिवार व समाज के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ० प्रवीन रंजन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन शिव बालक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस / प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नशे का सामान बेचकर युवाओं में नशे की लत डालने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इसी प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की काउन्सलिंग कराकर नशे की लत में जकड़े हुए युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर उनको समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य जारी रहेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ० प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि अभियान “नया सवेरा” (एक युद्ध नशे के विरूद्ध) सामुदायिक पुलिसिंग का अभिनव प्रयोग है, जिसमें प्रशासन / पुलिस व समाज के लोग कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहें हैं। इस अभियान में जनता से सूचना / शिकायत / सुझाव के लिये हेल्पलाईन नम्बर 86-5060-1010 जारी किया गया है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस नम्बर पर किसी प्रकार की कोई सूचना/शिकायत / सुझाव दे सकते हैं, आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Posted in , , , ,

Leave a comment