newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वर्तमान में देश के अंदर सरकारी तन्त्र इसलिए भी खराब हो रहा है, क्योंकि सरकारी अधिकारियों ने अपना व्यक्तिगत काम स्वयं करना छोड़ दिया है।
यह कहना है सामाजिक चिंतक एडवोकेट रीता भुइयार का… उदाहरण के तौर पर उनका कहना है कि अधिकारी द्वारा रेल के जनरल डिब्बे में सफर न करना, सरकारी बस में सफर न करना, घर का सामान दुकान से स्वयं न लाना, बिजली पानी या अन्य बिल स्वयं लाइन में लग कर जमा न करना, साधारण होटल पर खानपान न करना, अधिकारी द्वारा छुट्टी लेकर अपने गांव एवम गरीब मित्र रिश्तेदार के यहां न जाना, अपने कार्यालय के ग्रुप सी तथा डी कर्मचारियों के कार्यालय एवम कार्य का प्रत्येक माह निरक्षण न करना और समस्याओं को न सुनना, सरकारी जिला चिकित्सालय में स्वयं का इलाज न कराना, स्कूल के बच्चों से बात न करना, अधिकारी द्वारा कर्मचारी को मौखिक आदेश देना, नेता की मौखिक बात का पालन अधिकारी द्वारा करना, वर्तमान की सभी समस्याओं को स्वयं अधिकारी द्वारा निर्मित किया गया है।

एडवोकेट रीता भुइयार
(सामाजिक चिंतक)
नजीबाबाद जिला बिजनौर
उत्तर प्रदेश भारत 246763
मोबाइल न.9411226033 व्हाट्स न.9412118500 http://www.reetabhuiyar.com 

Posted in , , , ,

Leave a comment