बिजनौर। स्योहारा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर खेड़ी में जमकर चल रहा है अश्लील डांस। मुख्यमंत्री और आलाधिकारियों के आदेशों की जमकर हो रही है अवहेलना। शराब के नशे में मनचले जमकर उड़ा रहे हैं नोट। डांस बालाओं को छूने को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं मनचले। बड़ी घटना होने का बढ़ रहा है अंदेशा। प्रशासन मौन।

