newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में धारा 144 की जमकर उड़ रहीं धज्जियां

आदेशों को अनदेखा कर बिना परमीशन के हो रही चुनावी जनसभाएं

नगर निकाय चुनाव के सम्भावित प्रत्याशियों की सभा व जुलूस मे जुट रही भारी भीड़

~रिजवान सिद्दीकी

बिजनौर। भले ही अभी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान ना हुआ हो लेकिन नगर पालिका /नगर पंचायत के सभासद व चेयरमैन पद के प्रत्याशियों ने काफी पहले से चुनाव लड़ना शुरू कर दिया है।

बिजनौर, मंडावर, झालू, हल्दौर, किरतपुर, नगीना, नहटौर सहित जिले की 18 नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद के भावी व संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है। गली मोहल्ले में नुक्कड़ सभाएं शुरू कर दी हैं। साथ ही कई जगह दावत का दौर भी शुरू हो चुका है। कहीं मतदाताओं को लुभाने के लिए चाय नाश्ता कराया जा रहा तो कहीं खाने की दावत दी जा रही है। सूत्रों की माने तो कई जगह शराब बांटने की सूचना भी मिल रही है। बिजनौर शहर के मिर्दगान, चाहशीरी, काजीपाड़ा, जुलाहान, नई बस्ती, कस्साबन आदि जगहों पर हर रोज लगातार नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं।
सभा हो या दावत हर जगह सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। एक जगह दो प्रत्याशियों की आसपास सभा होने से कई बार टकराव की स्थिति भी हो जाती है।
कहते हैं कि पुलिस अपनी पर आ जाये तो अपराध करने वाले को जमीन से भी निकाल लाती है लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के 12 दिन बाद भी अभी तक किसी के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई पुलिस के द्वारा होती नजर नहीं आई है।

जिले में अभी तक कशमकश का चुनाव आदर्श नगर पंचायत झालू में देखने को मिल रहा है। सभी प्रतियाशियों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ सी लगी हुई है। नगर में धारा 144 का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। पूलिस की नाक के नीचे प्रत्याशी जुलूस निकाल कर सभाएं कर रहे हैं। इतना ही नहीं कबड्डी, पतंगबाजी, कबूतरबाजी, क्रिकेट आदि टूर्नामेंट भी धडल्ले से हो रहे हैं।

एडीएम प्रशासन विनय सिंह ने एक नवम्बर को जिले भर में 30 नवंबर तक आगामी त्योहार, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के दृष्टिगत धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए थे। साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए थे।

इस मामले में एसडीएम सदर मोहित कुमार का कहना है कि प्रत्याशियों को सभा करने से पहले परमिशन लेनी चाहिए, बिना परमिशन सभा करने पर पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं सीओ सिटी अनिल सिंह का कहना है कि कहीं कोई प्रत्याशी सभा कर रहा है, तो जानकारी कर कार्यवाही की जायेगी।

Posted in , , , , ,

Leave a comment