newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप विकसित होगा शेरकोट का ब्रुश उद्योग

शेरकोट स्थित ब्रुश उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप किया जाएगा विकसित। आधुनिक मशीन, पैंकिंग, मेनुफेक्चरिंग आदि की सुविधाओं से सम्पन्न कॉमन फैसिलिटी सेंटर की होगी स्थापना, प्रशिक्षण की सुविधा भी होगी उपलब्ध- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

राष्ट्रीय स्तर पर 70 प्रतिशत से अधिक ब्रुश की मांग को पूरा करता है शेरकोट का ब्रुश उद्योग, ब्रुश उद्योग को राष्ट्रीय स्तर की मांग के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से ब्रुश की आपूर्ति करने और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई शान के साथ ब्रुश के बाजार में कराया जाएगा प्रवेश -जिलाधिकारी उमेश मिश्रा।

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि शेरकोट स्थित ब्रुश उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप विकसित किया जाएगा तथा यहां कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना कर आधुनिक मशीनें, पैंकिंग, मेनुफेक्चरिंग आदि की सुविधाओं के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता के स्तर को मांग और बाजार के अनुसार तैयार करने का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेंटर में एक बड़े हॉल में उत्पादों को प्रदर्शन के लिए भी रखा जाएगा ताकि बायर्स उनका अवलोकन कर अपनी इच्छा के अनुसार ऑर्डर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने महा प्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि शेरकोट के ब्रुश उद्योग को ओडीओपी में शामिल कराने के लिए गंभीरतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा स्थानीय महात्मा विदुर सभागार में शेरकोट के ब्रुश उद्योग विकसित करनेे के लिए संबंधित उद्यमियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह जिला बिजनौर का सौभाग्य है कि यहां का कस्बा शेरकोट राष्ट्रीय स्तर पर 70 प्रतिशत से अधिक ब्रुश की मांग को पूरा करता है और विदेशों में भी यहां के ब्रुश निर्यात किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शेरकोट के ब्रुश उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर का उत्पाद बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि शेरकोट का ब्रुश उद्योग राष्ट्रीय स्तर पर मांग के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से ब्रुश की आपूर्ति कर सके और साथ ही अर्तंराष्ट्रीय स्तर पर एक नई शान के साथ ब्रुश के बाजार में अपना प्रभावी स्थान बना सके। उन्होंने कहा कि शेरकोट का ब्रुश उद्योग को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस उद्योग को केन्द्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके और ब्रुश उद्योग विकास के नए आयाम तय कर सके। उन्होंने ब्रश व्यापारियों को जानकारी देकर बताया की इसमें केन्द्र व राज्य सरकार ऋण सुविधा उधोग विभाग के द्वारा देती है। उन्होंने ब्रुश उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ब्रुश उद्योग को उसके असल मुकाम तक पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन आपके के साथ खड़ा है।
उन्होेेंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि प्रदेश में उत्पादित प्रत्येक वस्तु देश एवं विदेश के बाजार में अपना प्रभावी स्थान कायम करे और प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में देश का सबसे अग्रिणी राज्य बने। उन्होंने ब्रुश उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए आश्वस्त किया कि बैंक ऋण, बिजली, यातायात, कर आदि से संबंधित समस्याओं का नियम अनुसार निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, विद्युत सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आगामी शनिवार को शेरकोट में स्थानीय उद्यमियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर उनकी समस्याओं को सुनें और बाद में ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकर्स के कैम्पों का आयोजन कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि आगामी शनिवार को शेरकोट के ब्रुश उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और ब्रुश उद्योग को विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ब्रुश उद्यमियों का आह्वान किया कि नगर में सीएफसी की स्थापना के लिए स्थानीय स्तर पर एक समिति गठित कर लें ताकि उक्त संबंध में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र, वरिष्ठ अधिकारी जीएसटी, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शेरकोट के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Posted in , , , ,

Leave a comment