एक जनवरी तक बकाया भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना और क्रमिक आमरण अनशन
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने ज्ञापन सौंप कर दी चेतावनी
बजाज ग्रुप की बिलाई शुगर मिल पर होगा आंदोलन
बिजनौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने बजाज ग्रुप की बिलाई शुगर मिल द्वारा 1 जनवरी 2023 तक पिछले वर्ष का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो अगले दिन से अनिश्चितकालीन धरना और क्रमिक आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बिजनौर के जिला संरक्षक भीम सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम मोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि पहले भी कई बार ज्ञापन व धरने प्रदर्शन के माध्यम से मांग की जा चुकी है कि बजाज ग्रुप की बिलाई शुगर मिल पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं कर पाई है। बार-बार आंदोलन करने के बाद भी बिलाई शुगर मिल किसानों का करोड़ों रुपए दबाये बैठी है, जिससे किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। किसानों के रोजमर्रा के खर्चे, जैसे बच्चों की पढ़ाई, दवाई, कृषि संबंधित खर्च और शादी ब्याह के खर्च आदि नहीं हो पा रहे हैं। किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं और उनमें भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि शासन प्रशासन 01 जनवरी 2023 तक बिलाई शुगर मिल से पिछले वर्ष का भुगतान करवाने में असमर्थ रहा तो 02 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, बजाज ग्रुप बिलाई शुगर मिल बिजनौर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगा और क्रमिक आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बिजनौर के जिला संरक्षक भीम सिंह के साथ गौरव कुमार मंडल प्रभारी आईटी सेल मुरादाबाद, रोहित कुमार, यशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह बिट्टू, वेद प्रकाश, प्रदीप कुमार ठाकुर, नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सागर सिंह, घनश्याम सिंह, शूरवीर सिंह, यशपाल सिंह, खिलेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, बृजपाल सिंह, बिट्टू, मनोज, शूरवीर सिंह, अंकुर चौधरी, शिवम अहलावत, सत्येंद्र कुमार, मुस्तकीम, तेजवीर सिंह, मुमशाद अहमद आदि शामिल थे।