भारत भूषण रत्न से सम्मानित प. हितेश शर्मा ने किया अमृत कुंड भारत खंडकाव्य पुस्तक का विमोचन
बिजनौर। अमृत कुंड भारत खंडकाव्य पुस्तक का विमोचन भारत सरकार द्वारा हिंदी सहित्य भूषण रत्न से सम्मानित अधिवक्ता लेखक एवं कवि पंडित हितेश शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण व पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
हिंदू इंटर कालेज नगीना के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पंडित धर्मानंद त्रिपाठी गुरु द्वारा लिखित पुस्तक अमृत कुंड भारत खंडकाव्य पुस्तक का विमोचन भारत सरकार द्वारा हिंदी सहित्य भूषण रत्न से सम्मानित अधिवक्ता लेखक एवं कवि रत्न पंडित हितेश कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने पुस्तक विमोचन के लिए आचार्य धर्मानंद त्रिपाठी गुरु को बधाई व शुभकामनाएं दीं। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना के बाद आरंभ हुए कवि सम्मेलन में मनोज मानव, संजीव एकल, रमेश राजहंस महेश्वरी, इंद्र देव भारती, डा.अनिल शर्मा (अनिल), राजकुमार वर्मा व चेतन विश्नोई आदि कवियों ने अपनी -अपनी रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। पूर्व चेयरमैन प्रभात चंद गुप्ता की अध्यक्षता व प्रदीप शर्मा और अनिल शर्मा अनिल के संयुक्त संचालन में संपन्न हुए कार्यक्रम में आरसी शर्मा, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज बिश्नोई, प्रमोद चौहान, सचिन शर्मा, अजित अग्रवाल, अनिल बंधु, दर्शन त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, दिनेश चंद जोशी, मनीष भटनागर, मनीष राणा व केके विश्नोई, आलमगीर काजमी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।