ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में स्कूल प्रबंधक ने गंवाए 70 हजार रुपए
मामला किया गया साइबर सेल के हवाले
बिजनौर/बढ़ापुर (शाहिद रजा खान)। ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में एक स्कूल प्रबंधक के खाते से सत्तर हजार रुपए गायब हो गए। पीड़ित ने थाना बढ़ापुर पुलिस को तहरीर देकर रुपए वापस कराने की गुहार लगाई। मामला साइबर सेल के हवाले कर दिया गया है।

नगर के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप नई कलोनी निवासी हजरत आयशा गर्ल्स एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक मास्टर सिकंदर हयात के अनुसार शनिवार को वह ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर कुछ खरीदारी करने के लिए खोजबीन कर रहे थे। एक प्रोडक्ट पसन्द आने पर उसे खरीदने के लिये जैसे ही उन्होंने बताए गए ऑप्शन पर क्लिक किया तो एक नई विंडो खुल गई, जिसमें परेशानी आने पर उन्होंने साइट के कस्टमर केयर पर संपर्क किया। वहां से किसी हैकर द्वारा उनके अकाउन्ट को हैक कर उन्हें कुछ स्टेप फॉलो करने के लिये कहा।

सिकन्दर हयात द्वारा जब बताए गए स्टेप को फॉलो किया गया तो हैकर ने उनके खाते में जमा करीब सत्तर हज़ार रुपये की रकम साफ कर दी। रकम साफ होने का पता चलते ही सिकन्दर हयात के पैरों तले जमीन निकल गई। आनन फानन में सिकन्दर हयात द्वारा थाना बढ़ापुर पुलिस से गुहार लगाई गई, जिस पर थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण आप इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर कीजिए। इसके पश्चात सिकन्दर हयात द्वारा अपने साथ घटित घटना की ऑनलाइन शिकायत साइबर पोर्टल पर की गई। मास्टर सिकन्दर हयात एक विकलांग व्यक्ति है जिस कारण उन्होंने परिवार के लिये ऑनलाइन शॉपिंग करना एक बेहतर विकल्प समझा था परन्तु उन्हें शायद यह नहीं मालूम था कि ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में वह अपने खाते में जमा रकम से भी हाथ धो बैठेंगे। अभी फिलहाल सिकन्दर हयात साइबर पोर्टल के भरोसे हैं कि शायद उनके खाते में जमा रकम वापस लौट आये।