newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अवकाश के बावजूद खुले स्कूल शिकायत पर कराए बंद

बीएलओ की लापरवाही के चलते भटकते रहे मतदाता

मतदाताओं को रुपए बांटते नहटौर पुलिस ने दो पकड़े रंगेहाथ

जिले में हुआ कुल 58.89% मतदान

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतदान

बिजनौर। जिले में निकाय चुनाव की वोटिंग गुरुवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई। मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात रहा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी मतदान केंद्रों पर नजर रखी गई।
जिले के सभी 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशियों के मतदान की प्रक्रिया गुरुवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई। जिले भर में 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा 392 वार्ड में सभासद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बन्द हो गया। 26 जोन, 56 सेक्टर में बांटे गए 257 मतदान केंद्र व 927 बूथ में 119 अतिसंवेदनशील व 25 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर पैरामिल्ट्री फोर्स की तैनाती रही। दरोगा – 266, सिपाही – 916, महिला कांस्टेबल – 214, होमगार्ड – 900, पीएसी की दो कंपनी व दो प्लाटून अर्धसैनिक बल की एक कम्पनी तैनात रही। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन जिले में विभिन्न स्थानों पर पहुंचे और व्यापक दिशा निर्देश दिए।

बीएलओ की लापरवाही के चलते मतदाताओं को मतदान केन्द्र, बूथ संख्या, मतदाता क्रमांक व नाम से संबंधित पर्ची घर न पहुंचने पर काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई वार्ड में अनेक परिवारों को बीएलओ द्वारा पर्चियां नहीं पहुंचाई गई। इस कारण मतदाता अपना बूथ व मतदाता क्रमांक जानने के लिए प्रत्याशियों के बस्तों पर भटकते रहे। एक वार्ड में वहां के सभासद प्रत्याशी ने पर्ची मतदाताओं तक पहुंचाने की बात कह कर बीएलओ से ले लीं। आरोप है कि जिन मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट नहीं मिलने का संदेह था, उन तक पर्ची नहीं पहुंचाई गईं। वोट डालने पहुंचे मतदाताओं को प्रत्याशियों के बस्तों पर रखी मतदाता सूची में देखकर पर्ची बनवानी पड़ी।

अवकाश के बावजूद खोले स्कूल

नजीबाबाद। जनपद में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 4 मई को जिले के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद तहसील नजीबाबाद के ग्राम ढाकी हुसैनपुर स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर इंटर कॉलेज खोले गए। सूचना मिलने पर अभिभावक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पंकज विश्नोई एडवोकेट ने स्कूल पहुंचकर मैनेजमेंट से वार्ता की। बाद में इन दोनों स्कूलों में अवकाश किया गया। एडवोकेट पंकज विश्नोई ने डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक को यह जानकारी देते हुए इन स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

धामपुर। प्रातः 7 बजे सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लग गई। दोपहर 11 बजे तक लगभग 33 मतदान हो चुका था। सुबह के समय मतदान का प्रतिशत अच्छा दिखाई दे रहा था लेकिन सूरज के तेजी पकड़ते ही मतदान धीमा हो गया। दोपहर करीब 12:00 बजे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें हल्की हो गई। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओ ने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

झालू। नगर में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। नगर में 6 मतदान स्थल पर 23 बूथ बनाए गए थे।दोपहर के बाद मतदान में गति धीमी हो गई। लगभग 12.30 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो सका था। पुलिस प्रशासन तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट जगह जगह बूथों पर अपनी पैनी नजर लगाए रहे। सुरक्षा की दृष्टि से हल्दौर थानाध्यक्ष उदय प्रताप व झालू चौकी प्रभारी सुमित राठी लगातार गश्त करते हुए मतदान स्थलों की जांच करते रहे।

मतदाताओं को रुपए बांटते दो रंगेहाथ पकड़े

नहटौर। कस्बा इंचार्ज धीरज सिंह ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला पंचायती मंदिर निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल को मतदाताओं को रुपए बांटते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जामा तलाशी में उससे 9500 रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उसने वोटरों को लुभाने के लिये वार्ड 16 से सभासद पद के प्रत्याशी मौ. अफगानान निवासी मुकेश चंद्र गुप्ता के पैसे बांटने की बात स्वीकार की। वहीं टीम ने वार्ड 20 से प्रत्याशी मौ. अफगानान निवासी मौ. शमी पुत्र कयामुद्दीन को भी मुखबिर की सूचना पर डैमो बैलट पेपर व रुपए बांटते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से कुल 13500 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

अफजलगढ़। नगर पालिका परिषद के लिए 32 मतदान केंद्र पर अध्यक्ष एवं 25 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदान कराया गया। जोनल मजिस्ट्रेट नीरज कुमार त्यागी, सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, डा. धीरेन्द्र कुमार, जयदीप कुमार सतत निगरानी रखे रहे। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्च्छाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर एवं एआरओ आदि मतदान को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पादित कराने हेतु पल-पल की जानकारी लेते रहे।

स्योहारा। अपर पुलिस निदेशक बरेली जोन पीसी मीणा, डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर मतदान बूथों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने सभी बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए शांति एवं सहयोग की अपील की। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत मतदान के लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारी पूर्ण रूप से अलर्ट और मुस्तैद रहे। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी गश्त करते रहे। 10 मतदेय स्थलों व 54 बूथों पर सुबह से ही वोटरों की भीड़ दिखाई दी। चुनाव शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए एसपी पूर्वी, सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक बूथों पर निरीक्षण करते रहे। सहसपुर में भी 8 मतदेय स्थलों पर बने 28 बूथों पर 8 प्रत्याशियों के लिए शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ।

बिजनौर जनपद में हुए मतदान की स्थिति~

बिजनौर – 50.37%
हल्दौर- 68.68 %
धामपुर- 61.97%
नहटौर- 60.01%
स्योहारा- 64.72%
शेरकोट- 63.31%
अफजलगढ़- 68.04%
नजीबाबाद- 50.25 %
किरतपुर- 55.04%
नगीना- 59.77%
नूरपुर- 62.76%
चांदपुर- 59.75%
झालू- 66.43%
मण्डावर- 61.96%
जलालाबाद- 62.82
साहनपुर- 65.28%
सहसपुर- 68.81%
बढा़पुर- 62.93%


जिले में हुआ कुल 58.89% मतदान

776407 कुल मतदाताओं में से 457249 मतदाताओं ने अपने मत का किया उपयोग।

Posted in , , , ,

Leave a comment