newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीएम-किसान योजना की 14 वीं किस्त के रूप में 8.8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हस्तान्तरण

वीडियो कान्फ्रेन्स से पीएम-किसान सम्मेलन में जुटे जनपदीय अधिकारी

यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारम्भ

1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित

बिजनौर। पीएम-किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का राष्ट्र को समर्पण, यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारम्भ एवं पीएम-किसान की 14 वीं किस्त के रूप में 8.8 करोड से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हस्तान्तरण किया गया।

जनपद में कृषि भवन सभागार बिजनौर में प्रधानमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती इन्दिरा सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिजनौर, संजीव मलिक जिला पंचायत सदस्य बिजनौर, गिरीश चन्द उप कृषि निदेशक बिजनौर, जसवीर सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी बिजनौर एवं मनोज रावत जिला कृषि रक्षा अधिकारी बिजनौर के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रधानमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को खेती में जरूरत की सभी वस्तुएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जायेगी जैसे-बीज, उर्वरक, कीटनाशक एवं खेती से जुड़े सभी औजार/मशीनें तथा खेती से सम्बन्धित समस्त जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बिजनौर में अभी तक 104 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र स्थापित कराए गए हैं, जिन पर जनपद के किसानों को समस्त प्रकार के कृषि निवेश उपलब्ध कराए जायेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Posted in , , , ,

Leave a comment