newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोर्ट के आदेश पर फर्जी वोट मामले में 46 के खिलाफ मुकदमा दर्ज बीएलओ मण्डावली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में है तैनात

मुख्य षड्यंत्रकारी बीएलओ मण्डावली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में है तैनात

फर्जी वोटर के सहारे प्रधान चुना गया था शहजाद अनवर!

बिजनौर। फर्जी वोटर के सहारे किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर रोशन उर्फ गड़ीकपुरा का प्रधान चुने गए शहजाद अनवर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पराजित प्रत्याशी के चुनाव को निरस्त करने की मांग पर अदालत ने वाद को स्वीकार करने के साथ ही किरतपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश पारित किए। इस पर किरतपुर थाने में 46 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि इस पूरे षड्यंत्र में मुख्य आरोपी बीएलओ मण्डावली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात है।

वर्ष 2021 में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में इकबाल अहमद ने शाहजहांपुर रोशन से चुनाव लड़ा था। चुनाव में शहजाद अनवर जीत गया, जबकि इकबाल अहमद पराजित। चुनाव परिणामों को गलत ठहराते हुए इकबाल अहमद ने अदालत में चुनौती दी। आरोप लगाया कि बीएलओ सचिन ने शहजाद अनवर से हमसाज होकर लगभग 44 वोट फर्जी बनवाए, जिन लोगों के वोट बनवाए, वह नाबालिग हैं। इसी को आधार बनाकर इकबाल ने बीएलओ और अन्य के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजनौर की अदालत में वाद दायर किया। इकबाल अहमद ने दावा किया कि फर्जी वोटों की वजह से वह मात्र 15 वोट से चुनाव हार गए। बताया गया है कि बीएलओ सचिन वर्तमान में थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत एक परिषदीय विद्यालय में तैनात है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई

संविधान बचाओ ट्रस्ट उत्तर प्रदेश, वर्ल्ड दलित काउंसिल/विश्व दलित परिषद एवं अखिल भारतीय चमार महार जाटव महासभा व सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन के अथक प्रयास एवं लगातार किए गए संघर्ष व बड़ी मेहनत के लगभग 1 वर्ष 6 माह बाद थाना किरतपुर पर एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है। ~भूपेंद्र पाल सिंह चमार, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

Posted in , , , , , ,

Leave a comment