newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं थी या फिर किन्हीं कारणों से मूंदी हुई थीं आंखें?

चलती मिली डेढ़ साल पहले सील की गई अल्ट्रासाउंड मशीन

पूरी प्लानिंग के साथ किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़

हरियाणा की टीम ने बिजनौर में किया अस्पताल सील: भ्रूण परीक्षण का खेल उजागर

बिजनौर। जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर धड़ल्ले से भ्रूण परीक्षण का खेल चल रहा है। यह खुलासा हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई में हो गया। शुक्रवार को बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा की टीम के साथ नहटौर में संचालित एक अस्पताल को सील कर दिया। यहां पर लिंग निर्धारण की जांच के सबूत हरियाणा की टीम ने पहले ही जुटा लिए थे। हैरत की बात यह है कि डेढ़ साल पहले सील की गई अल्ट्रासाउंड मशीन भी चलती मिली। अब जांच का विषय ये भी है कि बिजनौर स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी या फिर किन्हीं कारणों से आंखें मूंदी हुई थीं?

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के अंबाला की एक महिला ने एक अगस्त को नहटौर स्थित सिटी हॉस्पिटल में लिंग निर्धारण की जांच कराई थी। मामले की सूचना हरियाणा के डिप्टी सीएमओ डॉ. बी सोढी ने बिजनौर स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद शुक्रवार को 10 सदस्यीय टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया। एक अगस्त को लिंग निर्धारण की जांच कराने वाली महिला ने कार्रवाई के दौरान बताया कि उसका अल्ट्रासाउंड किस कमरे में किया गया था। यहां डेढ़ साल पहले सील की गई अल्ट्रासाउंड मशीन भी चलती मिली, जबकि कागजों में यह मशीन आज भी सील बताई जा रही है। सील तोड़कर मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे। इसी के साथ पुलिस ने मौके से अस्पताल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में थाना नहटौर में अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट, अल्ट्रासाउंड मशीन की सील तोड़कर काम करने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई।

हरियाणा की टीम ने महिला से पहले कराई थी रेकी

पूरा छापामारी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। नहटौर के सिटी हॉस्पिटल में जिस महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया, वह हरियाणा के अंबाला की रहने वाली है। उसे वहां के स्वास्थ्य विभाग ने रेकी के लिए हायर किया था। इसी प्लानिंग के अनुसार महिला ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया और लिंग निर्धारण जांच का भंडाफोड़ हो गया।

छापामार टीम में ये रहे शामिल

हरियाणा की टीम से डिप्टी सीएमओ डॉ. बी सोढी, मेडिकल अफसर, जांच कराने वाली महिला, दो पुलिसकर्मी रहे, जबकि बिजनौर से डिप्टी सीएमओ डॉ. देवीदास, दो पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।

नहटौर के सिटी हॉस्पिटल में लिंग निर्धारण जांच की सूचना पर हरियाणा टीम के साथ अस्पताल सील करने की कार्रवाई की गई। थाना नहटौर में अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट, अल्ट्रासाउंड मशीन की सील तोड़कर काम करने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

– डॉ. देवीदास, डिप्टी सीएमओ, बिजनौर
Posted in , , , , ,

Leave a comment