किसी के कानों से खिंच गया कुंडल, कोई गंवा बैठी मोबाइल
सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों को दिखाई दिया भविष्य के लिए आइना
लुट गईं शहनाई बैंक्वेट हॉल में साड़ी लेने पहुंची महिलाएं

बिजनौर। नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में मची साड़ियों की लूट, किसी महिला के कुंडल खिंच गई तो कोई मोबाइल से हाथ धो बैठी। शहनाई बैंक्वेट हॉल में मौके पर मचा हाहाकार देख कर कुछ लोगों का दबी जुबान में कहना था कि साड़ी थी कम और भीड़ हो गई ज्यादा इसलिए अव्यवस्था हो गई। बहरहाल सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों को आज के इस कार्यक्रम ने भविष्य के लिए आइना दिखा दिया है।

देश व प्रदेश में सत्ता पर काबिज़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहनाई बैंक्वेट हॉल में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से पहले ही महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग मंत्री बृजेश सिंह के अलावा भाजपाइयों की पूरी की पूरी फौज ने मोर्चा संभाला हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ़ बॉबी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह, समाजसेवी डॉ. बीरबल सिंह, विधायक सूची चौधरी, विधायक पति एडवोकेट मौसम चौधरी, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मानव सचदेवा, अंकुर गौतम, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी आदि की मौजूदगी में अफरातफरी मच गई। मौके पर जुटी महिलाओं की भीड़ के सामने साड़ियां काम पड़ गईं तो लूट तंत्र हावी हो गया। जिसके हाथ में जो, जितना आया; ले कर निकल लें। आरोप है कि आलम ये हो गया कि कई महिलाओं के कानों के सोने के कुंडल निकाल लिए गए वहीं कइयों के मोबाइल फोन भी चोरी हो गए। हालांकि ये भी बताया गया है कि कुछ अतिथियों के आने के पहले ही बखेड़ा खड़ा हो गया। वहीं एक दो ऐसे भी थे जिन्होंने मौका ए वारदात को समझ कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की जहमत ही नहीं उठाई?

देश व प्रदेश में सत्ता पर काबिज़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहनाई बैंक्वेट हॉल में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से पहले ही महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई।
मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग मंत्री बृजेश सिंह के अलावा भाजपाइयों की पूरी की पूरी फौज ने मोर्चा संभाला हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ़ बॉबी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह, समाजसेवी डॉ. बीरबल सिंह, विधायक सूची चौधरी, विधायक पति एडवोकेट मौसम चौधरी, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मानव सचदेवा, अंकुर गौतम, अनुराधा चौधरी आदि की मौजूदगी में अफरातफरी मच गई।

मौके पर जुटी महिलाओं की भीड़ के सामने साड़ियां काम पड़ गईं तो लूट तंत्र हावी हो गया। जिसके हाथ में जो, जितना आया; ले कर निकल लें। आरोप है कि आलम ये हो गया कि कई महिलाओं के कानों के सोने के कुंडल निकाल लिए गए वहीं कइयों के मोबाइल फोन भी चोरी हो गए।
Leave a comment