पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
नई दिल्ली/लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों नए चुनाव आयुक्त के अलावा आयोग के सभी अफसर मौजूद थे। सीईसी ने बताया कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। सीईसी ने बताया कि देश में इस बार 07 चरणों में चुनाव होगा। मतगणना पूरे देश में एक साथ 04 जून को कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपी में छह से सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में शनिवार 16 मार्च, 2024 को दोपहर 03 बजे आगामी लोकसभा चुनाव का एलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में आम चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश और देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने और रिजल्ट प्रकाशन के बाद आदर्श आचार संहिता हटाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोग की ओर से चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस बार देश में 85 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के घर तक पहुंच कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद 04 जून को मतगणना कराई जाएगी।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं, इनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।
यूपी में लोकसभा चुनाव:
01. पहला चरण : लोकसभा सीट ~ सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।
पहले चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू 20 मार्च नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 27 मार्च नामांकन पत्रों की जांच~ 28 मार्च नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 30 मार्च मतदान की तारीख~ 19 अप्रैल
02. दूसरा चरण : लोकसभा सीट~ अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।
दूसरे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू~ 28 मार्च नामांकन भरने की अंतिम तिथि ~ 04 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच~ 05 अप्रैल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि~ 08 अप्रैल मतदान की तारीख~ 26 अप्रैल
03. तीसरा चरण : लोकसभा सीट~ संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली।
तीसरे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू ~ 12 अप्रैल नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 19 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच~ 20 अप्रैल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 22 अप्रैल मतदान की तारीख~ 07 मई
04. चौथा चरण : लोकसभा सीट~ शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।
चौथे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू~ 18 अप्रैल नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 25 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच~ 26 अप्रैल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 29 अप्रैल मतदान की तारीख~ 13 मई
पांचवें चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू~ 26 अप्रैल नामांकन भरने की अंतिम तिथि ~ 03 मई नामांकन पत्रों की जांच~ 04 मई नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि~ 06 मई मतदान की तारीख~ 20 मई
06. छठा चरण : लोकसभा सीट~
छठे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू ~ 29 अप्रैल नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 06 मई नामांकन पत्रों की जांच~ 07 मई नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 09 मई मतदान की तारीख~ 25 मई
07. सातवां चरण : लोकसभा सीट~
सातवें चरण के चुनाव का कार्यक्रम: चुनाव की अधिसूचना, नामांकन शुरू ~ 07 मई नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 14 मई नामांकन पत्रों की जांच~ 15 मई नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 17 मई मतदान की तारीख~ 01 जून
सभी चरणों की मतगणना एक साथ
प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव की मतगणना एक साथ कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर काउंटिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटिंग सेंटर पर प्रशासनिक स्तर पर विशेष रूप से सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। चुनाव के विभिन्न चरणों की वोटिंग के बाद काउंटिंग सेंटर पर ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।
Leave a comment