वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में एसपी के दिशा निर्देश
मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों के नुमाइंदों संग गोष्ठी

बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की मतगणना के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन गंभीरता से जुटा हुआ है।


इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा कलक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की मतगणना के दृष्टिगत जनपद के राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग पर नजर
दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की मतगणना के दृष्टिगत वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में संबधित को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात भी मौजूद रहे।

Leave a comment