देश और कौम की खुशहाली के लिए अल्लाह ताला की इबादत
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व
बिजनौर। जिले भर में ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। सोमवार को बड़ी संख्या में मुसलमानों ने ईदगाह पर नमाज अदा की। बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, नगीना, नहटौर, चांदपुर, हल्दौर, नूरपुर आदि जगहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई।

इस दौरान देश और कौम की खुशहाली के लिए अल्लाहताला की इबादत की गई। बाद में लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद उल अजहा की बधाई दी। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही।

बिजनौर ईदगाह पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

धामपुर में नगीना मार्ग स्थित ईदगाह पर शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद कमर कासमी ने ईद की नमाज अदा कराई। पुलिस प्रशासन ने किसी को भी ईदगाह से बाहर सड़क पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी।

इस अवसर पर एएसपी धर्म सिंह, एसडीएम रितु रानी, सीओ सरवम कुमार, कोतवाल किशन अवतार, एलआईयू इंस्पेक्टर विनेश सिंह आदि पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
Leave a comment