newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वृक्षारोपण कार्यक्रम वृक्षारोपण जन अभियान, 2024

“एक पेड़ मां के नाम” की थीम के आधार पर हुआ कार्यक्रम

टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के परिसर में 110 पर्यावरणीय अनुकूल पौधों का रोपण

लखनऊ। अवध वन प्रभाग, लखनऊ के सरोजनी नगर रेंज अंतर्गत टीएस मिश्रा, विश्वविद्यालय, लखनऊ के परिसर में 110 पर्यावरणीय अनुकूल पौधों का रोपण किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम वृक्षारोपण जन अभियान, 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार की प्रेरणा से “एक पेड़ मां के नाम” की थीम के आधार पर किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ०प्र० शासन रहे तथा डीएफओ लखनऊ सितान्शु पाण्डेय सहित टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० प्रशान्त त्रिवेदी, कपिल मिश्रा प्रो० चांसलर, डा० अनिल कुमार अग्निहोत्री निदेशक, डा० ज्ञान प्रकाश सिंह,
डॉ० अशोक कुमार श्रीवास्तव डीन उपस्थित रहे।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में टीएस मिश्रा, विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने 110 पौधों का रोपण कर उ०प्र० के वृक्षारोपण जन अभियान, 2024 में अपनी सहभागिता दर्ज करायी। मुख्य अतिथि मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव, उoप्रo शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को पौध भण्डारा के अंतर्गत पौध वितरित करते हुए अपने उद्बोधन में सभी छात्र – छात्राओं को अपने घर, अपने परिसर व रिक्त पड़ी भूमि सहित पार्क आदि में “एक पेड़ मां के नाम ” प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आह्वान के अंतर्गत लगाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने एवं अपने घरों में ऊर्जा प्रभावी उपकरणों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा जनपद लखनऊ में 39 लाख पौधों का रोपण किया गया है एवं मुख्यमंत्री जी, के निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 36.50 करोड़ का वृक्षारोपण कार्यक्रम भी 20 जुलाई, 2024 को सम्पन्न किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को डी०सी० पन्त, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सरोजनीनगर एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।

Posted in , , , , ,

Leave a comment