newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मोटामहादेव मंदिर परिसर का भ्रमण, निरीक्षण

कांवड़ियों, श्रद्धालुओंं व क्षेत्रीय आमजन को भंडारा भोज

शिव भक्तों की सेवा में जुट गए डीएम एसपी

बिजनौर। कांवड़ यात्रा व श्रावण शिवरात्रि पर्व जनपद भर में अपूर्व हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान डीएम एसपी ने थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटामहादेव मंदिर परिसर का भ्रमण व निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कांवड़ यात्रा और श्रावण शिवरात्रि पर्व को देखते हुए थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटामहादेव मंदिर परिसर का भ्रमण/निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए सभी के लिए मंगल कामना की।

उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कांवड़ियों, श्रद्धालुओंं तथा क्षेत्रीय आमजन को भंडारा भोज का वितरण किया। इस दौरान अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में भागुवाला एवं मोटा महादेव मंदिर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर डीएम और एसपी ने भी भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं के साथ कांवड़ यात्रियों को फल आदि का वितरण किया। इस दौरान हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई।डीएम अंकित कुमार, एसपी अभिषेक झा, ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने फल वितरण किया और उनकी सेवा की।

एसपी ने कांवड़ यात्रियों से रास्ते में सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति रास्ते में मिलता है या किसी प्रकार का विवाद करने का प्रयास करता है तो पुलिस को सूचना दें। स्वयं किसी भी विवाद का कारण ना बनें। उन्होंने सभी कांवड़ यात्रियों को सुखद व सुरक्षित कांवड़ यात्रा संपन्न होने के लिये शुभकामनाएं भी दीं।

Posted in , , , ,

Leave a comment