“कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु खरीफ किसान गोष्ठी एवं मेला” का आयोजन
गांवों में ही बसती है भारत की आत्मा: जसवीर सिंह तेवतिया
बिजनौर। विकासखंड नहटौर के डबाकरा हाल में कृषि विभाग के सौजन्य से “कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु खरीफ किसान गोष्ठी एवं मेला” का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख श्री राकेश कुमार ने की।

जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि किसानों के अथक प्रयासों के कारण ही भारत अन्न और चीनी उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर है। भारत की आत्मा गांवों में ही बसती है। साथ ही कृषकों को निरंतर परिवर्तनशील खेती करने के लिए आग्रह करते हुए श्रीअन्न की फसलों को उगाने, जैविक खेती करने, जैव उर्वरकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने एवं कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में प्रोत्साहित किया।

पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुराग चौधरी ने कृषकों को पशुओं में होने वाले रोगों के बारे में बताते हुए किसानों से निःशुल्क टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पशुओं को टीका लगवाने का आग्रह किया।

गन्ना विकास विभाग से आए हुए श्री ओमप्रकाश ने नई प्रजातियों को उगाने एवं संवर्धन करने पर जोर दिया। बीडीओ प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि और किसान को विकसित करना अनिवार्य है। पूर्व एडीओ सत्यप्रकाश ने कीट रोग नियंत्रण के लिए जैविक उत्पाद ट्राइकोडर्मा एवं ब्यूवेरिया बैसियाना के उपयोग के बारे में बताया। प्राविधिक सहायक मोहित कुमार ने पीएम किसान योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रगतिशील कृषक विजयपाल सिंह ने शायराना अंदाज में नमस्कार करते हुए सभी किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि विभाग की सभी योजनाओं से जुड़े और लाभ उठाएं। गोष्ठी में मुनीश त्यागी, सीतम सिंह, जयपाल सिंह, धर्मेंद्र, गुणप्रकाश, देशराज, जहीरूद्दीन, विकास, सुनील, घनश्याम, नरेश, सुरेशचंद, सुभाषचंद, शौनाथ, शैलेष राणा, मिथलेश, कमला, फूलवती, टीकम, कार्तिक, पीतम, रतिराम और सुनील आदि कृषकों ने भाग लिया।
Leave a comment