newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगर पालिका का स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) कार्यक्रम

शिविर लगाकर 268 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) मिशन के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 268 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शुक्रवार 20 सितंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग व नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बिजनौर द्वारा जारी जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह व अधिशासी अधिकारी विकास कमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डा० बीरबल सिंह वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा, सभासदगण अभिषेक राणा, राजवीर सिंह, संजय विश्नोई, प्रभाकर, तुफैल अहमद, शमशाद अंसारी, अफजाल पहाड़ी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द कुमार, अवर अभियन्ता (सिविल) यशवंत कुमार, पालिका स्टाफ से लिपिक विपिन देसाई लिपिक, संदीप कुमार, नदीम अहमद खान, काशिफ तथा दिलीप कुमार कर-समाहकर्ता आदि उपस्थित रहे।

विदित हो कि राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ के अनुपालन में दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान भारत की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल का आधार है, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। यह अभियान, व्यापक स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है, जिसे स्वच्छ भारत मिशन की दस साल की सफलता के आधार पर सात वर्षों से सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है।

Posted in , , , ,

Leave a comment