छात्राओं व शिक्षकों आदि को दिलाई स्वच्छता की शपथ
गरीब व असहाय व्यक्तियों को कपड़े, जूते-चप्पल व खिलौने आदि वितरित
पांचवें दिन भी जारी अभियान में आमजन की भागीदारी
बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) कार्यक्रम अन्तर्गत शनिवार 21 सितंबर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे आर्य वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज (आर्य समाज), बिजनौर में छात्राओं व शिक्षकों आदि को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 250 विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।


17 सितम्बर 2024 से शुरू होकर 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) अभियान के तहत रोडवेज चौराहे पर स्थित आर०आर०आर० सेंटर पर गरीब व असहाय व्यक्तियों को कपड़े, जूते-चप्पल व खिलौने आदि वितरित किये गए। इसमें आमजन ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रबल सहयोग प्रदान किया।


कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डा० बीरबल सिंह वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा, सभासदगण व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द कुमार, अवर अभियन्ता (सिविल) यशवंत कुमार, पालिका स्टाफ से लिपिक विपिन देसाई, संदीप कुमार, दिलीप कुमार कर-संग्रहकर्ता आदि उपस्थित रहे।



Leave a comment