नगर पालिका परिषद का स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी
स्कूलों में स्वच्छता की शपथ और वार्डों में संवाद कार्यक्रम
बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा (एस.एच. एस.) कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार 23 सितंबर 2024 को पालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित कन्या इण्टर कालेज में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 छात्राओं व अध्यापिकाओं आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

दूसरी ओर पालिका परिसर में वेस्ट-टू-वण्डर पार्क में पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इस दौरान स्वच्छता संदेश लिखित पम्पलेट आदि का वितरण करने के साथ-साथ स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को गीला सूखा कूड़ा पृथक-पृथक करने की जानकारी दी गई। सभी से अपने आस-पास साफ-सफाई करने व गंदगी को रोकने की अपील भी की गई। कार्यक्रम की लाइव मॉनीटरिंग डी०सी०सी०सी० के माध्यम से शासन द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस दौरान पालिका स्टाफ से लिपिक विपिन देसाई, संदीप कुमार, नदीम अहमद खान, मौ० काशिफ लिपिक, श्रीमती सोनिका सोनिका, श्रीमती नेहा शर्मा, सईदुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment