newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गीता इण्टर कालेज में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम

अपने आसपास साफ-सफाई करने व गंदगी को रोकने की अपील

बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा (एस.एच. एस.) कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार 25 सितंबर 2024 को पालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित गीता इण्टर कालेज में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 270 छात्र/छात्राओं व अध्यापक/अध्यापिकाओं आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता संदेश लिखित पम्पलेट आदि का वितरण करने के साथ-साथ स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को गीला-सूखा कूड़ा पृथक-पृथक करने की जानकारी दी गई तथा अपने आसपास साफ-सफाई करने व गंदगी को रोकने की अपील भी की गई। कार्यक्रम की लाइव मॉनीटरिंग डी०सी०सी०सी० के माध्यम से शासन द्वारा की गयी। उक्त कार्यक्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द कुमार व पालिका स्टाफ से लिपिक विपिन देसाई, संदीप कुमार व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मिशन निदेशक, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली भारत सरकार के निर्णयानुसार जारी दिशानिर्देशों के क्रम में राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एस.एच. एस.) अभियान चलाया जा रहा है।

Posted in , , , ,

Leave a comment