स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड से तीन स्वच्छ घर चिन्हित कर किया गया प्रशस्ति पत्रों का वितरण
स्कूल / कॉलेजेज व अन्य परिसरों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
नगर पालिका परिषद ने चलाया 155 घंटे का महासफाई अभियान

बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत नगर पालिका बिजनौर द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सफाई सुरक्षा शिविर लगाए गए। प्रत्येक वार्ड से तीन स्वच्छ घर चिन्हित कर प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। स्कूल / कॉलेजेज व अन्य परिसरों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा बाईक रैली द्वारा आमजन को स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।


इसी के साथ दिनांक 26.09.2024 से दिनांक 01.10.2024 तक 155 घंटे का महासफाई अभियान चलाया गया जिसमें ऐसे स्थानों का चिन्हित कर, जिनकी नियमित रूप से सफाई किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था जैसे बैराज गंगा घाट आदि। उक्त महा सफाई अभियान को पालिका स्टाफ व सफाई – मित्रों द्वारा नॉन स्टॉप कार्य कर सफल बनाया गया।


इसके अन्तर्गत पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० बीरबल सिंह, समस्त सभासद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द कुमार, अवर अभियन्ता (सिविल) यशवंत कुमार समस्त राजस्व निरीक्षक व लिपिक आदि द्वारा पालिका कार्यालय से रोडवेज तक सड़कों पर साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया।

पीडब्ल्यूडी कालोनी के बाहर बने गार्बेज वर्निबल प्वाइंट (जीवीपी) को समाप्त कर, सौन्दर्यकरण कराया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय से सम्बंधित आवश्यक स्थानों पर वॉल पेंटिंग व स्लोगन लिखाकर जनसाधारण को जागरूक करने का कार्य कराया गया, जिसकी लाइव मॉनीटरिंग डीसीसीसी के माध्यम से शासन द्वारा की गई।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय मिशन निदेशक, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या-13/7/2024-एस०बी०एम०-IV, दिनांक 28.08.2024 के क्रम में जारी राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ के पत्र दिनांकित 10 सितम्बर, 2024 के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत नगर पालिका बिजनौर द्वारा दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Leave a comment