newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

“पुलिस स्मृति दिवस-2024” पर मुख्यमंत्री की पुलिस कर्मियों को सौगात

शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों का सम्मान

शहीद पुलिस कर्मियों को नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि

अभिषेक झा पुलिस अधीक्षक बिजनौर

लखनऊ /बिजनौर। “पुलिस स्मृति दिवस-2024” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नमन किया गया व भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक

पुलिस लाइंस बिजनौर

सिपाही रोहित कुमार की शहादत: फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार आठ जून, 2024 को अपने चौकी प्रभारी संतोष कुमार व साथी विजय सिंह के साथ खनन की सूचना पर पहुंचे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी ले जाई जा रही थी। एक बाइक से अवैध खनन वाले जा रहे थे। सिपाही रोहित ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने तेजी से सामने कट मारा, जिससे ट्रॉली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी।

शहीद हुए सचिन राठी: कन्नौज के छिबरामऊ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी 25 दिसम्बर, 2023 को थानेदार व फोर्स के साथ मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के घर दबिश देने गए थे। टीम जैसे ही तस्कर अशोक कुमार के घर पहुंची, तो अशोक, उसके बेटे टिंकू, पत्नी ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सचिन राठी को लगी। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

“पुलिस स्मृति दिवस-2024” पर मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को दीं कई सौगातें

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को पुलिस कर्मियों को कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्यूटी पर शहीद पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा भारतीय सेवा में तैनात रहे 115 शहीदों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख की मदद दी गई है। पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाओं के लिए साढ़े तीन करोड़, कल्याण के लिए चार करोड़, पुलिसकर्मी व उनके आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 30 लाख 56 हजार रुपए दिए गए हैं। पांच लाख से अधिक चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 12 करोड़ 60 लाख दिए गए। 306 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को लगभग नौ करोड़ रुपए और आश्रितों को कैशलेस उपचार के तहत 31 लाख 16 हजार रुपए, पुलिस कर्मियों के 205 मेधावी बच्चों को 53 लाख 30 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी गई। 1000 से अधिक पुलिस कर्मी अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित मुख्यमंत्री ने कहा कि 114 पुलिस अफसरों व जवानों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 1,013 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 729 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया। तीन राजपत्रित अधिकारियों के साथ कई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक दिया गया। डीजीपी के उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से 455 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

बढ़ाया गया पुलिस कर्मचारियों का वर्दी और बैरक भत्ता

पुलिस कर्मचारियों का वर्दी और बैरक भत्ता बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा शहीद पुलिसकर्मियों के पत्नी और माता-पिता के जीवित नहीं रहने की दशा में परिवार के अन्य सदस्यों को एकमुश्त अनुग्रह राशि सरकार उपलब्ध कराएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ-साथ बैरक में रहने वाले कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के एकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। इससे पहले वर्ष 2019 में वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी हुई थी। अब इसमें 70 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने से 58 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। इससे इंस्पेक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के करीब चार लाख पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे। पहले इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई को पांच वर्ष में वर्दी भत्ते के 7500 रुपए मिलते थे। घोषणा के बाद प्रति वर्ष तीन हजार रुपए मिलेंगे। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल को तीन हजार के बजाय पांच हजार और चतुर्थ श्रेणी कर्मी को दो हजार की जगह तीन हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण-आहार और अन्य मदों के लिए बजट को 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इन सब पर सरकार करीब 115 करोड़ रुपए खर्च करेगी। शहीद पुलिसकर्मियों के पत्नी और माता-पिता के जीवित नहीं रहने की दशा में परिवार के अन्य सदस्यों को एकमुश्त अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिसकर्मियों के लिए बने करीब 200 बहुमंजिला भवनों और प्रशासनिक भवनों के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपए के कॉरपस फंड की घोषणा भी की गई। इससे लिफ्ट, अग्निशमन उपकरण, सोलर संयंत्र, एसटीपी का रखरखाव किया जाएगा। लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्ष में 17 जवानों ने अपनी शहादत दी, जबकि 1,618 पुलिसकर्मी घायल हुए। डिप्टी एसपी आभा पांडेय शहीद पुस्तिका को सलामी मंच तक लेकर आईं, सीएम ने डीजीपी प्रशांत कुमार के जरिए इसे मंच पर प्रतिस्थापित किया।

बैरक में रहने वाले कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल

वर्ष 2013 में पुलिस एकोमोडेशन अलाउंस की व्यवस्था किए जाने के बाद से बैरक में रहने वाले कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को बतौर आवासीय भत्ता अभी 456 रुपए प्रति माह मिलते हैं। 25 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब उन्हें 750 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इस पर सरकार करीब 47 करोड़ अतिरिक्त खर्च करेगी।

आश्रितों को 36.20 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद

पुलिस, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए यूपी के 115 जवानों के आश्रितों को 36.20 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

Posted in , , , ,

Leave a comment