फूड सेफ्टी वैन के जरिए लोगों को किया गया जागरूक
खाद्य विभाग की टीम के छापे से हड़कंप, कई जगह से लिए गए नमूने
बिजनौर। दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रखा है। इसी क्रम में मिठाई, मावा व अन्य खाद्य पदार्थो के 10 नमूने भरे गए। फूड सेफ्टी वैन के जरिए भी लोगों को जागरूक किया गया। दूसरी ओर एसडीएम सदर व एफडीए की एक संयुक्त टीम ने शहबाजपुर में मावा रसगुल्ला निर्माण इकाई पर भी छापा मारकर पांच नमूने भरे।

■ जांच को भेजे गए मिठाई, मवाना समेत कई चीजों के सैंपल
सहायक आयुक्त (खाद्य) नादिर अली ने बताया, कि जनपद के मुख्य बाजारों में खाद्य पदार्थ के नमूना संग्रहण की कार्यवाही कर व्यापारियों, विक्रेताओं को खराब / पुराना/एक्सपायर्ड प्रकार के खोया, पनीर एवं रंगीन मिठाईयां को न बेचने के संबंध में जागरूक किया गया। फूड सेफ्टी वैन के जरिए खाद्य पदार्थों की टेस्टिंग कर अधिक रंग से तैयार मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ एवं सिंथेटिक रंग से बने खाद्य पदार्थों के सेवन नहीं करने के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में गठित सचल दल टीम में राजीव कुमार, अनिल कुमार, शंभू दयाल, डीके वर्मा, नरेश कुमार, रेनू सिंह, अनुपम यादव आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। नगीना खोया मंडी, नगर पालिका बिजनौर बाजार खोया मंडी पर औचक निरीक्षण कर कुल 10 नमूने संग्रहित किए गए। दूसरी ओर एसडीएम सदर व एफडीए की एक संयुक्त टीम ने शहबाजपुर में मावा रसगुल्ला निर्माण इकाई पर भी छापा मारकर पांच नमूने लिए।

Leave a comment