एमडी इंटरनेशनल स्कूल व कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेज की भागीदारी

बिजनौर हो गया 200 साल का, खुशहाली चहुंओर
बिजनौर। जनपद के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाइश ग्राउंड में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़ कर और शंखनाद कर विधि-विधान से फीता काट कर उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सूचि चौधरी ने बिजनौर के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बिजनौर को देश में एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए आयोजित बिजनौर महोत्सव का शुक्रवार दोपहर 12ः30 बजे नुमाइश ग्राउंड में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़ कर एवं शंखनाद कर विधि-विधान से फीता काट कर उद्घाटन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आरजेपी स्कूल के स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट ने जिलाधिकारी एवं विधायक सदर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उनके द्वारा शांति के दूत सफेद कबूतर एवं गुब्बारे उड़ा कर बिजनौर महोत्सव का आगाज किया गया।

जिलाधिकारी एवं विधायक सदर ने बिजनौर एक्सपो एवं हमारा बिजनौर प्रदर्शनी और पुण्य धरा-बिजनौर चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने चित्रकला प्रदर्शनी में बच्चों एवं चित्रकारों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में बनाई गई विभिन्न प्रकार की सुंदर कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनसे चित्रकारी को बनाने के पीछे के उद्देश्यों एवं विचारों को जाना। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में लगे जिला बिजनौर के महानुभावों एवं महान विभूतियों के जीवन परिचय पर आधारित पोस्टरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों एवं उद्योगों के स्टॉल का विस्तृत निरीक्षण कर अवलोकन भी किया। इसके बाद जिलाधिकारी एवं विधायक ने बिजनौर के विद्यालयों/कॉलेज के बालकों का प्रतिभा प्रदर्शन स्टेज शो कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

बहुत ही खास है ये महोत्सव: अंकित अग्रवाल
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिजनौर वासियों के लिए यह महोत्सव बहुत खास है। राजा दुष्यंत (कण्व आश्रम) के पुत्र राजा भरत की जन्मस्थली भी बिजनौर रही है, जिनके नाम से देश का नाम भारत पड़ा। महात्मा विदुर की धरती कहलाई जाने वाली बिजनौर में विदुर कुटी का भी ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है तथा बिजनौर जिले में कई प्रसिद्ध और लोकप्रिय पर्यटन स्थल मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि महोत्सव में स्थानीय संस्कृति और कला के विविध पहलुओं को पेश किया जा रहा है। यह महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों, नृत्यों और कला प्रदर्शन के माध्यम से बिजनौर की धरोहर को संजोने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस महोत्सव के माध्यम से न केवल स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने का एक मंच प्राप्त हुआ है, बल्कि यह पूरे जिले और राज्य के सांस्कृतिक रंगों को भी दर्शाता है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए आह्वान किया कि वे इस महोत्सव का पूरा आनंद लें और इसे सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।

विधायक सूचि चौधरी ने कहा कि बिजनौर जिला अपने आप में ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक सभी धरोहर को समेटे हुए है। जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य को जिले की ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण धरोहरों से बिजनौर महोत्सव के माध्यम से परिचित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे समस्त देश प्रदेश के लोग बिजनौर की विशिष्ठता से परिचित हो सके। उन्होंने कहा कि स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बिजनौर महोत्सव यहां के पौराणिक धरोहर को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। बिजनौर महोत्सव इस क्षेत्र की कला, संस्कृति और इतिहास को प्रदर्शित करने का एक बहुत बड़ा मंच है साथ ही यह महोत्सव स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

इससे पहले बिजनौर महोत्सव के प्रथम दिन सुबह 06 बजे जिलाधिकारी ने नेहरू स्टेडियम से हरी झण्डी दिखा कर हाफ मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। फिर 09 बजे बिजनौर कुश्ती चैम्पियनशिप एवं 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बिजनौर महोत्सव के प्रथम दिन आयोजित कार्यक्रमों में अपरान्ह 05ः30 से 07ः00 बजे के दौरान बैराज पर गंगा आरती, नुमाइश ग्राउण्ड में 07 से 08 बजे नाटक “दुआ” का मंचन तथा रात्रि 08ः15 से 10ः30 बजे तक कवि सम्मेलन एव मुशायरा शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य और अवाम मौजूद रहे।

एमडी इंटरनेशनल के बच्चों की प्रतिभा
सिविल लाइंस में महावीर स्कूल के सामने एमडी इंटरनेशनल स्कूल के अर्पित, एकांश ने पियानो, ध्रुव ने आक्टोपैड, दिव्य ने गिटार, जलज ने बेस गिटार और यश ने ड्रम के देश भक्ति के गीतों से लोगों को झकझोर के रख दिया।

वहीं कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी की हेड डॉ. ज्योत्सना सिंह, रजविंदर कौर के निर्देशन में बच्चों ने जनपद के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाराजा विदुर के साथ कृष्ण मिलाप की प्रस्तुति के जरिए भरपूर प्रशंसा बटोरी।

Leave a comment